राम रहीम केस से पर्यटन नगरी मनाली को करोड़ों का घाटा, पढ़ें पूरी खबर

Wednesday, Aug 30, 2017 - 04:58 PM (IST)

मनाली: बाबा राम रहीम को बलात्कारी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से पड़ोसी राज्यों में बिगड़े हालात के कारण पर्यटन नगरी मनाली को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। 5 दिन में 3 हजार से अधिक कमरों की बुकिंग रद्द हो चुकी है। हर रोज करीब 20 से अधिक वॉल्वो बसें और सैकड़ों पर्यटक वाहन मनाली का रुख कर रहे थे, लेकिन 5 दिन से यहां पर्यटकों की आमद शून्य हो गई है। हालांकि पड़ोसी राज्यों में हालात सामान्य हो गए हैं, लेकिन बुकिंग रद होने का क्रम अभी भी जारी है। 


5 दिन में 6 करोड़ का नुकसान
दिल्ली के ट्रेवल एजेंट ने बताया कि बुकिंग रद्द होने पर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों से न केवल होटल वालों की रोजी रोटी चलती है बल्कि वॉल्वो, टैक्सी, फोटोग्राफर और शॉपिंग आदि करने से सैकड़ों दुकानदारों का भी कारोबार चलता है। एक आंकडे के अनुसार एक पर्यटक जोड़ा 15 से 20 हजार रुपए खर्च करता है। एेसे में 5 दिन में 6 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। अब परिस्थितियां सामान्य हो गई हैं और उन्हें उम्मीद है कि सैलानी फिर मनाली का रुख करेंगे।