कांग्रेस की राजनीति में शामिल इस दिग्गज की वापसी से बदल सकते हैं कई समीकरण

Thursday, Dec 21, 2017 - 05:05 PM (IST)

स्वारघाट: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में शामिल दिग्गज राम लाल ठाकुर ने जिस तरह से बाऊंस बैक किया है, उससे जिला की कांग्रेस में यह साबित हो चुका है कि बिलासपुर में कांग्रेस की राजनीति में ठाकुर को विदुर की भूमिका यूं ही नहीं मिली है। कई मर्तबा मंत्री रह चुके ठाकुर खेल संघों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी अपना लोहा मनवा चुके हैं। 


वह फिर से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं, जिससे उनकी सक्रियता और विधानसभा में वापसी से वीरभद्र सिंह को जहां ऑक्सीजन मिली है तो वहीं दूसरी तरफ सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन को इस मुश्किल दौर में प्राण वायु भी मिली है। जिस तरह के विपरीत हालातों में ठाकुर ने वापसी की है, उससे प्रदेश कांग्रेस को मजबूती मिलने के साथ ही विपक्ष भी मजबूत हो गया है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भविष्य में कांग्रेस की राजनीति में ठाकुर को कौन सी जिम्मेदारी मिलती है और वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कैसे कर पाते हैं।