कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर मिटाई चुनावी थकान(Video)

Tuesday, May 21, 2019 - 12:48 PM (IST)

बिलासपुर: कांग्रेस प्रत्याशी एवं श्रीनयना देवी जी के विधायक राम लाल ठाकुर ने सोमवार को अपना सारी दिन बिलासपुर में ही व्यतीत कर अपनी चुनावी थकान मिटाई। इस दौरान जहां वे सुबह करीब साढ़े 11 बजे के बाद औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर पहुंचे तथा वहां पर अपने समर्थकों व पार्टी पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लेते रहे। इसके बाद राम लाल ठाकुर पार्टी कार्यालय इंदिरा भवन बिलासपुर पहुंचे तथा वहां भी वे कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर चुनावी फीडबैक लेते रहे।

रामलाल ठाकुर सोमवार को अपनी नित्य दिनचर्या के तहत सुबह करीब साढ़े 5 बजे उठे और उसके बाद करीब डेढ़ घंटा व्यायाम करने तथा नित्य कर्म से निवृत्त होने के बाद उन्होंने नाश्ता किया और करीब 8 बजे समर्थकों से रू-ब-रू हुए। रामलाल ठाकुर सोमवार दिनभर इलैक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे एग्जिट पोल को भी देखते रहे।

उन्होंने दावा किया कि वे इस बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने एग्जिट पोल को दरकिनार करते हुए कहा कि इस बार बढ़ी मतदाता प्रतिशतता हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर के विरुद्ध जाएगी। उन्होंने तर्क दिया कि अनुराग ठाकुर अपने कार्यकाल के दौरान लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं तथा यह बढ़ी मत प्रतिशतता अनुराग ठाकुर की नाकामियों का नतीजा है। उन्होंने इस दौरान 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के दिशा-निर्देश जारी किए।

Vijay