अपनों से खिलाफत, CM से सांसद को टिकट न देने की वकालत

Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:27 PM (IST)

जोगिंद्रनगर: भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नंद लाल कौंडल नेे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को  पत्र लिखकर इस बार सांसद रामस्वरूप शर्मा को पार्टी टिकट से दूर रखने की वकालत की है तथा साफ किया है कि कार्यकर्ताओं की अपील के बावजूद सांसद को टिकट दिया गया तो वह खुद आजाद प्रत्याशी के तौर पर उनके विरोध में उतरेंगे तथा किसी भी कीमत पर उन्हें इस बार सांसद जैसे गरिमापूर्ण पद पर बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को 10 दिन में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए थे, जिन पर अमल करते हुए विभाग ने उनकी पंचायत में दारट बगला सड़क पर मैटलिंग का कार्य शुरू किया लेकिन सांसद ने मुख्यमंत्री के आदेशों को भी लागू करवाने में यहां टांग अड़ाई। विकास को लेकर झूठ पर झूठ बोला जा रहा है।

राजनीति से प्रेरित हैं आरोप : सांसद
उधर, सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि दारट बगला सड़क की अपग्रेडेशन पर उनके प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 45 लाख रुपए व्यय हो रहे हैं, जिसका शिलान्यास तथा टैंडर भी अवार्ड हो चुका है। इसके अलावा निचला गरोड़ू पंचायत में पिछले 3 वर्षों से उनके प्रयासों से 10 लाख रुपए लाडा के तहत जबकि 2 लाख रुपए बाईपास को पक्का करने हेतु सहित कुल 19 लाख रुपए विकास पर खर्च हुए। दारट बगला पंचायत के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए मुहैया करवाए हैं जबकि 5 सोलर लाइटें दी गई हैं। वह तो विकास में कोई कमी नहीं रख रहे लेकिन बेवजह राजनीति करने वालों को भला कौन रोक सकता है। लोकतंत्र में चुनाव लडऩे का सभी को हक है तथा कोई भी खुद को आजमा सकता है।

Vijay