बल्क ड्रग पार्क का विरोध कर नेता विपक्ष ने दिया युवाओं के विरोधी होने का प्रमाण : प्रो. रामकुमार

Friday, Dec 11, 2020 - 04:53 PM (IST)

ऊना (अमित): जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को लेकर सियासी उठापटक तेज होती जा रही है। बल्क ड्रग पार्क को लेकर सत्तापक्ष लगातार विपक्ष को घेरता हुआ नजर आ रहा है। हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं भाजप प्रवक्ता प्रो. रामकुमार ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को करते हुए बल्क ड्रग पार्क के मामले पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खुद को विकास के मसीहा कहाने वाले मुकेश अग्निहोत्री युवाओं के कितने बड़े विरोधी हैं, इसका प्रमाण उन्होंने खुद ही बल्क ड्रग पार्क का विरोध करते हुए दे दिया है।

उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क को लेकर जिस दिन से हिमाचल प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू की है, उसी दिन से मुकेश अग्निहोत्री इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। कभी स्थानीय स्तर के लोगों को बल्क ड्रग पार्क के खिलाफ प्रशासन के पास शिकायतें करने के लिए भेजा जा रहा है तो कभी ऐसे ही लोगों को इस बड़ी औद्योगिक परियोजना के विरोध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर किया जा रहा है लेकिन अब तो नेता प्रतिपक्ष ने सारी हदें पार करते हुए विधानसभा में भी बल्क ड्रग पार्क को लेकर अपनी नकारात्मकता का प्रदर्शन कर डाला है। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री का असली चेहरा अब दिनोंदिन सामने आता जा रहा है।

Vijay