‘जयराम सरकार करो कमाल, पुरानी पैंशन करो बहाल’ नारों से गूंजा बिलासपुर

Saturday, Oct 24, 2020 - 09:32 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): पुरानी पैंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारी संघ बिलासपुर ने बिलासपुर शहर में रैली निकाली व डीसी कार्यालय परिसर में 2 घंटे तक धरना भी दिया। संघ ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने अलग-अलग ज्ञापन भी भेजे। रैली में जिला के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत करीब 800 कर्मचारी शामिल हुए। रैली बिलासपुर नगर के डियारा सैक्टर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से गुरुद्वारा चौक व कॉलेज चौक होते हुए डीसी कार्यालय परिसर पहुंची।

रैली में चल रहे सैंकड़ों कर्मचारियों ने ‘जयराम सरकार करो कमाल, पुरानी पैंशन करो बहाल’, ‘एक ही मांग एक ही नारा, पुरानी पैंशन हक हमारा’, ‘सरकार समझो दर्द हमारा, पुरानी पैंशन है एकमात्र सहारा’, ‘एक देश एक विधान, पैंशन सबको एक समान’, जैसे नारों को अपने जोशीले अंदाज में लगाकर गगन गुंजायमान कर दिया। इस रैली की अगुवाई एनपीएसईए के जिला प्रधान राजेंद्र कुमार ने की।

हालांकि शनिवार को बिलासपुर में सरकारी स्तर पर स्थानीय अवकाश था व सभी कार्यालय बंद थे लेकिन फिर भी सहायक आयुक्त उपायुक्त सिद्धार्थ आचार्य डीसी कार्यालय परिसर पहुंचे व ज्ञापन प्राप्त किया। इस मौके पर एनपीएस कर्मचारी संघ ने कहा कि यदि सरकार अब भी हमारी मांग को सकारात्मक रूप से हल नहीं करती है तो 12 नवम्बर को प्रदेशभर में गेट मीटिंगें की जाएंगी व 24 नवम्बर को पूरे प्रदेश के करीब 1 लाख एनपीएस कर्मचारी पैन डाऊन स्ट्राइक करेंगे। इस दौरान कई सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों ने एनपीएस कर्मचारी संघ को समर्थन दिया।  

रैली में संघ के प्रदेश मुख्य संरक्षक अश्विनी राणा, प्रदेश उपप्रधान संजीव शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शशिपाल शर्मा, प्रदेश प्लानिंग कमेटी के प्रतिनिधि जावेद इकबाल, जिला मुख्य संरक्षक शांति स्वरूप, जिला महासचिव अब्दुल, महिला विंग जिला प्रधान नीना शर्मा, उपप्रधान भूपेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरजीत, प्रैस सचिव खूब सिंह व संजीव राठौर, सदर ब्लॉक प्रधान अजय कुमार, महासचिव धर्म दास, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, भराड़ी खंड प्रधान संजीव कपिल, झंडूता खंड प्रधान अक्षय कालिया, घुमारवीं खंड प्रधान प्रवीण चंदेल, स्वारघाट खंड प्रधान शब्बीर अहमद, राजकुमार व सुभाष सहित सभी खंडों की समस्त कार्यकारिणियों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Vijay