शिमला में पुरानी पैंशन बहाली को लेकर गरजे प्राथमिक शिक्षक, सरकार को दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 04:58 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिमला में सैंकड़ों शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और रैली निकाली। शिक्षक संघ ने प्रदेश व केंद्र सरकार से पुरानी पैंशन बहाली की मांग की है। इसके साथ ही नई स्थानांतरण नीति बनाने की भी शिक्षक संघ मांग कर रहा है।
PunjabKesari, Strike Image

शिक्षकों ने ‘‘एक देश एक विधान सबको पेंशन एक समान’’ नारे के साथ चौड़ा मैदान से शिक्षा निदेशालय तक रैली निकाली और सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अब भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो भविष्य में आंदोलन को तेज किया जाएगा।
PunjabKesari, Strike Image

शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेम चंद ने बताया कि पुरानी पैंशन की बहाली को लेकर शिक्षक संघ दिल्ली के जंतर मंतर में एक विशाल रैली करने जा रही है, जिसमें प्रदेश के शिक्षक भी भाग लेंगे और केंद्र सरकार पर पुरानी पैंशन को बहाल करने के लिए दबाव बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News