ढाबे से पकड़ी गई किन्नौरी शराब की खेप

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 08:02 PM (IST)

रिकांगपिओ : किन्नौर जिले में आबकारी एवं कराधान विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर खारो पुल के निकट एक ढाबे से 70 लीटर लोकल किन्नौरी शराब पकडऩे में सफलता हासिल की है। विभाग को सूचना मिली कि खारो में एक ढाबे में लंबे समय से लोकल शराब का अवैध कारोबार हो रहा है, जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 70 लीटर शराब पकडऩे में सफलता हासिल की है। खबर की पुष्टि करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी नूतन ठाकुर ने कहा कि विभाग के पास लम्बे समय से शिकायत आ रही थी कि खारो में एक ढाबा में अवैध रूप से लोकल शराब का कारोबार हो रहा है, जिस पर विभाग की टीम ने रविवार रात को दबिश देकर ढाबे से 70 लीटर किन्नौरी लोकल शराब की खेप पकड़ी। उन्होंने कहा कि होटल मालिक के विरुद्ध आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


अब तक की यह सबसे बड़ी सफलता
 इस टीम में दीवान चंद शर्मा और वीरेंद्र सिंह भी शामिल थे। गौर रहे कि किन्नौर जिले में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए अब तक की यह सबसे बड़ी सफलता है। किन्नौर जिले के लोगों को अपने सामाजिक रीति-रिवाज निभाने के लिए 22 बोतलें किन्नौर लोकल शराब रखने का परमिट है लेकिन इस लोकल किन्नौरी शराब को बेचने के लिए परमिट नहीं है। बताया गया है कि इसी 22 बोतल के परमिट की आड़ में खारो ढाबे में अवैध रूप से लोकल किन्नौरी दारू का अवैध कारोबार चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News