रक्षाबंधन पर लगा चंद्र ग्रहण, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Monday, Aug 07, 2017 - 10:00 AM (IST)

शिमला: सावन के आखिर दिन यानि 7 अगस्त सोमवार को पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बार राखी बांधने के समय को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। हर बार रक्षाबंधन के दौरान भद्रकाल का ध्यान रखा जाता है। भद्रकाल के दौरान बहन अपने भाई को राखी नहीं बांधती है क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है। भद्रकाल में राखी बांधना घातक होता है। ऐसे में भद्रकाल से पहले या उसके टलने के बाद ही राखी बांधी जाती है। लेकिन इस बार भद्रकाल से ज्यादा चंद्रग्रहण का डर है। जोकि 9 सालों के बाद रक्षाबंधन के दिन चंद्रग्रहण लगा है।


जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस बार रक्षाबंधन के दिन चंद्र ग्रहण के साथ भद्रा का भी साया है, जिसके चलते राखी बांधने के लिए के केवल 2 घंटे 47 मिनट तक का ही समय है। रक्षाबंधन पर सुबह 11:04 मिनट से दोपहर 1:52 तक राखी बांधना शुभ रहेगा। यह जानकारी शिमला के तारादेवी मंदिर के हेड पुजारी कमलेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस मुहूर्त पर राखी बांधना शुभ होगा। इसके बाद चंद्रग्रहण का सूतक शुरू हो जाएगा। यह चंद्रग्रहण से 9 घंटे पहले लगेगा। रात 10:52 मिनट से चंद्रग्रहण लगेगा जोकि अगले दिन रात 12:49 मिनट तक रहेगा। इधर, रविवार को शहर में गिफ्ट शॉप सहित दुकानों में राखियों की खरीदारी के लिए काफी भीड़ जमा रही।