Kangra: पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े कपूरथला से 3 अपराधी
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 06:53 PM (IST)

रक्कड़ (आनंद): रक्कड़ थाना के तहत कलोहा से सिकरो दा भरो स्थित नैशनल हाईवे के किनारे चल रहे शराब के ठेके में गुरुवार रात को लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा सेल्जमैन विक्रमजीत को दराट दिखाकर करीब 40 हजार रुपए नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए थे। इस मामले की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस थाना रक्कड़ ने कार्रवाई करते हुए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस द्वारा आसपास के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तथा आरोपियों की गाड़ी को ट्रेस किया।
थाना प्रभारी किशोर चंद ने अपनी टीम के साथ मात्र 24 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों सागर (26), करन (19) व दविंदर (24) को पंजाब के गांव करहाल कला कपूरथला से पकड़ा और उन्हें रक्कड़ थाना ले आए। थाना प्रभारी रक्कड़ किशोर चंद ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।