धर्मशाला उपचुनाव के बाद BJP के बागी सिपाही राकेश चौधरी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Friday, Oct 25, 2019 - 08:06 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाले निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चौधरी ने कहा कि अब वह 2022 के चुनावों की तैयारी करेंगे। शुक्रवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर आरोप लगाया कि उन्हें बैकफुट में लाने के लिए कांग्रेस का ही बेड़ा गर्क कर दिया। यहां तक कि अपने गृह पोलिंग बूथ में ही लीड नहीं दिलवा पाए। उन्होंने ने कहा कि धर्मशाला के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक निर्दलीय प्रत्याशी को इतने ज्यादा मत मिले हों।

अब अगली लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हूं

उपचुनाव में मिल हार पर उन्होंने कहा कि जहां कोई कमी रही है उस पर मंथन करके कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब वह अगली लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हंै। वहीं अपनी हार को लेकर उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पूरी सरकार मैदान पर उतरी थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कड़ी टक्कर दी। बता दें कि धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा से बागी होकर राकेश चौधरी ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहे हैं।

Vijay