Breaking : राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 09:37 PM (IST)

पपरोला (गौरव): राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक करीब 6 दिन पहले वह भारतीय जनता पार्टी के नेता संदीपनी भारद्वाज से दिल्ली में मिली थीं। उक्त नेता की कोरोना टैस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद इंदु गोस्वामी ने भी अपना कोरोना टैस्ट करवाया था और आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि पिछले 5 दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट करें और स्वास्थ्य विभाग  द्वारा जारी नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News