पद्मावती फिल्म के विरोध में उग्र हुआ राजपूत समाज, इस दिन जलाएगा भंसाली का पुतला

Wednesday, Nov 22, 2017 - 10:04 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): विवादित फिल्म पद्मावती के विरोध में इंदौरा का राजपूत समाज उग्र हो गया है। यहां 27 नवम्बर को उक्त फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका जाएगा। इस बारे बुधवार को इंदौरा-जसूर मार्ग नजदीक शहीद बी.एस. कटोच फिलिंग स्टेशन राजपूत समाज के युवा वर्ग ने एक महत्वपूर्ण बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक में सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि संजय लीला भंसाली राजपूत समाज की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है और राजपूत समाज ऐसा कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा।

लक्ष्मी पैलेस इंदौरा में होगी रैली
उन्होंने कहा कि इंदौरा क्षेत्र के सभी गांवों के लोग 27 नवम्बर को लक्ष्मी पैलेस इंदौरा में सुबह 11 बजे इस संदर्भ में बैठक करेंगे व पद्मावती फिल्म को रिलीज करने के विरोध में रैली निकाली जाएगी और बैरियर चौक इंदौरा में भंसाली का पुतला जलाया जाएगा। इस दौरान उपस्थित राजपूत समाज ने अपील की कि भारी संख्या में सभी वर्गों के लोग इतिहास से छेड़छाड़ कर वातावरण को खराब करने वाले भंसाली जैसे तत्वों के विरुद्ध खड़े हों और 27 नवम्बर को लक्ष्मी पैलेस इंदौरा में इकट्ठे हों।