राजमाधव राय की अगुवाई में निकली शाही जलेब, देवमयी मंडी में शिवरात्रि शुरू

Saturday, Feb 25, 2017 - 04:55 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): मंडी में शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है। इस महोत्सव का आगाज प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया। शनिवार को मंडी में राज माधव राय की अगुवाई में जलेब निकाली गई। जिसमें दर्जनों देवी देवताओं के साथ सैंकड़ों की जादाद में लोगों ने भाग लिया। इस जलेब में प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। राज माधव राय के मंदिर से शुरू हुइ जलेब पड्डल मैदान में जाकर संपन्न हुई। जहां पर मुख्यमंत्री ने सात दिनों तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि माहोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया।


मुख्यमंत्री ने किया मेले के उपलक्ष्य पर सम्मारिका का विमोचन
इस अवसर पर मेले के उपलक्ष्य पर सम्मारिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सभी जिलावासियों और प्रदेश वासियों को अंतरराष्ट्रीय महोत्सव की शुभकामनाएं दी और कहा कि मंडी जिला में विकास के अनेक काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि नेरचौक में मैडिकल कॉलेज खुला है और आने वाले समय में यहां पर मैडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना भी सरकार के द्वारा की जाएगी। जलेब के दौरान कुल्लू के विधायक और भाजपा नेता महेश्वर ठाकुर भी मौजूद रहे। बता दें कि महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान मध्य जलेब निकाली जाएगी। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर कौल सिंह करेंगे, जबकि 3 मार्च को महोत्सव की समापन जलेब में प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिरकत कर महारोह का समापन करेंगें।