राजीव गांधी मार्कीट काम्पलैक्स बना नशेड़ी युवाओं का अड्डा

Saturday, Apr 06, 2019 - 03:08 PM (IST)

चम्बा : शहर के बीचोंबीच स्थित राजीव गांधी मार्कीट काम्पलैक्स नशेड़ियों का अड्डा बनता प्रतीत हो रहा है। देर शाम जैसे ही काम्पलैक्स की दुकानों के बंद होने का सिलसिला आरंभ होता है तो वैसे ही नशेड़ी युवा यहां दस्तक देना आरंभ कर देते हैं, जोकि देर रात तक मार्कीट काम्पलैक्स में अड्डा जमाए रहते हैं। इस दिशा में कई बार स्थानीय दुकानदारों सहित साथ लगते मोहल्ला कश्मीरी के वार्ड वासियों नेपुलिस को सूचित भी किया है लेकिन इसके बावजूद यहां नशेड़ी युवाओं का उठाना-बैठना कम नहीं हो रहा है।

हालांकि इसी काम्पलैक्स में निजी दुकानों सहित सरकारी बैंक सहित रेस्तरां तक मौजूद हैं। बैंक सहित कई दुकानदारों ने अपनी सुरक्षा स्वयं करने के उद्देश्य से सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवा लिए हैं ताकि नशे व मौज-मस्ती करने वाले युवाओं के अतिरिक्त कोई शातिर अपराधी मार्कीट का रुख करता है तो उसी पहचान सरल हो सके।मोहल्ला कश्मीरी निवासियों विजय कुमार, नदीम मिर्जा, मनीष कुमार, नरेंद्र सिंह, राजीव, विशाल व रोहित कुमार ने जिला पुलिस प्रशासन से इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, इस संदर्भ में शहर पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम सिंह का कहना है कि इस दिशा में शुक्रवार देर सायं को ही औचक निरीक्षण कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




 

kirti