खोखा धारकों से मिले राजेंद्र राणा, बोले-उजाड़ने की बजाए पहले बसाने की दिशा में काम करे प्रशासन

Thursday, Dec 19, 2019 - 12:05 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने बुधवार देर शाम को बस अड्डा हमीरपुर के पास वर्षों से खोखे बनाकर आजीविका कमा रहे खोखा धारकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। खोखा धारकों को सालों पहले बनाए काम्पलैक्स में बिना किसी तैयारी के शिफ्ट करने के मामले पर उन्होंने कहा कि गरीबों को इस तरह उजाड़ना बिल्कुल गलत है तथा उनके खोखे हटाने से पहले उन्हें बसाने की माकूल व्यवस्था की जानी चाहिए। बेहतर होता कि सरकार पहले उनके लिए सालों पहले बनाए काम्पलैक्स की खामियां दूर करती, क्योंकि काम्पलैक्स की दीवारें सीलन से भरी, छोटी व संकरी हैं, जिनमें दुकानदार सामान कहां रखेंगे और खुद कहां बैठेंगे। इसके अलावा खरीददारी करने आने वालों के लिए भी चलने की पर्याप्त जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अब खोखा धारकों को नोटिस निकाले जा रहे हैं कि खोखों को खाली करो जबकि वे अपना सामान लेकर कहां रखेंगे, इसके बारे में कोई नीति स्पष्ट नहीं की है।

उन्होंने कहा कि खोखा धारक बार-बार सरकार से इसी मामले को उठा रहे हैं कि उन्हें पहले वाजिब जगह मुहैया करवाई जाए। ऐसे में दुकानदार खोखों से उठकर इन सीलन भरी दुकानों में कैसे चले जाएंगे। इन दुकानों को लेकर दुकानदारों की आपत्तियों का निराकरण किया जाए। उसके बाद ही दुकानदारों को वर्तमान खोखों से हटाकर उनकी राय जानकर ही नए काम्पलैक्स में बसाया जाए, जोकि तर्कसंगत है। उन्होंने कहा कि खोखा धारकों की संख्या 60 के करीब है, जबकि इन खोखों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से डेढ़ सौ से ऊपर परिवारों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खोखा धारकों के साथ है तथा जहां भी इस तरह का अन्याय होगा, वहां उनके साथ खड़े होकर आवाज बुलंद की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ खुशहाल जगोता, उद्यमी संघ के प्रधान वीरेंद्र मल्होत्रा व अन्य खोखा धारक मौजूद रहे।
 

kirti