नाके के दौरान चिट्टे व चरस के साथ युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 10:47 PM (IST)

राजगढ़ (ब्यूरो): पुलिस ने गिरिपुल के नजदीक रात को नाके के दौरान एक कार से 48 ग्राम चरस व 1 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एस.पी. सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि राजगढ़ पुलिस टीम ने गिरिपुल के नजदीक नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक कार आई, जिसकी जांच करने पर पुलिस ने 48 ग्राम चरस व 1 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने कार चालक निकेश वर्मा उर्फ नीलू निवासी काशना, ठियोग, जिला शिमला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News