Sirmour: 4.53 ग्राम चिट्टे के साथ नाहन का युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:24 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में नाहन का युवक 4.53 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक राजगढ़ बस स्टैंड की तरफ से लोक संपर्क विभाग से आने वाले रास्ते से निकलकर डाकघर के पास पहुंचा, जहां पुलिस को देखकर वह हड़बड़ा गया और एकदम पीछे मुड़कर भागने के दौरान आरोपी ने अपनी जेब से एक माचिस की डिब्बी निकालकर नाले की तरफ फैंकी, जो लैटर बॉक्स से टकराकर वापस सड़क पर आ गिरी और वह स्वयं वहां से भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने जब फैंकी गई माचिस की डिब्बी को खोलकर चैक किया तो उसके भीतर एक पारदर्शी पॉलिथीन लिफाफा और 20 रुपये का करंसी नोट बतीनुमा बरामद हुआ।

पॉलिथीन लिफाफे का वजन करने पर 4.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विशाल कुमार उर्फ गोलू निवासी कच्चा टैंक, वाल्मीकि नगर नाहन के तौर पर हुई है, जो राजगढ़ में किराए के मकान में रह रहा था। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि राजगढ़ पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार चिट्टे जैसे खतरनाक नशे के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News