Watch Pics : चुनाव जीतने के बाद राजेश ठाकुर-रीता धीमान पहुंचे भोले के दरबार, ऐसे हुआ स्वागत

Thursday, Dec 21, 2017 - 09:34 AM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): बुधवार को इंदौरा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायिका रीता धीमान व गगरेट विधानसभा से विधायक राजेश ठाकुर ने विजयी रैली निकाली। इंदौरा के बडुखर पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका हारों, नारों व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर काठगढ़ में पूजा-अर्चना कर माथा टेका। इस दौरान बडुखर से काठगढ़ तक सभी गांवों में लोगों ने जगह-जगह पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए।

बता दें कि राजेश ठाकुर इंदौरा के बाईं अटारियां से संबंध रखते हैं जिनका पैतृक गांव दियोली स्थित गगरेट है और पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस दिग्गज राकेश कालिया को 9320 मतों से हराकर विजयी हुए हैं। 

जनता के आशीर्वाद से इंदौरा को मिले 2-2 विधायक
वहीं आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के बडुखर, राजगीर, भोग्रवां, पलाखी, लम्मी पट्टियां, मौकी, सनौर, इंदौरा बाजार, बार एसोसिएशन, बैरियर चौक, चूहड़पुर, कुड़सां, काठगढ़, चनौर व बाईं अटारियां में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर जहां विधायिका रीता धीमान ने लोगों का भावनात्मक शब्दों में आभार प्रकट किया वहीं राजेश ठाकुर ने खुशी से अश्रु पूर्ण होकर कहा कि इंदौरा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र को रीता धीमान और राजेश ठाकुर के रूप में 2-2 विधायक दिए हैं। इसलिए इंदौरा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आएगी।

इसके बाद राजेश ठाकुर व रीता धीमान श्री बद्री विशाल मंदिर बाईं अटारियां में भी नतमस्तक हुए व अपने द्वारा संचालित गौशाला में गौ सेवा कर गौमाता का आशीर्वाद लिया।  

ये रहे मौके पर मौजूद
इस दौरान मंडलाध्यक्ष घनश्याम संबयाल, महामंत्री अश्वनी शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अश्विनी कटोच मिंटू, कुलदीप कीपा, मोती लाल जोशी, अनीता कटोच, बलवान सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष नवदीप कटोच, बी.डी.सी. चेयरमैन सतपाल ठाकुर, वाइस चेयरमैन भुवनेश शर्मा, नंबरदार सचिन कटोच, मुकेंद्र मीका, रूप लाल सहित सैंकड़ों जनप्रतिनिधियों विशेष रूप से उपस्थित रहे।