राजेंद्र राणा ने साधा निशाना, बोले-हर मोर्चे पर विफल हो रही BJP सरकार

Thursday, May 10, 2018 - 07:06 PM (IST)

हमीरपुर: प्रदेश में भाजपा सरकार का साढ़े 4 माह का कार्यकाल निराशा से भरा है और हर मोर्चे पर सरकार विफल होती दिखाई दे रही है। यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने प्रैस बयान में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था का दिवाला तो पिटा ही है, स्वास्थ्य सेवाएं भी पटरी से उतर जाने के कारण सत्तारूढ़ दल के विधायक भी निराशा के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपना साढ़े 4 माह का कार्यकाल थोक में तबादले कर अधिकारियों व कर्मचारियों को ताश के पत्तों की तरह फैंटने में ही गुजार दिया है और इस अवधि में अफसरशाही भी बेलगाम दिख रही है।


बेलगाम ब्यूरोक्रेसी अपनी मर्जी से हांक रही सत्ता का रथ
उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एक भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित होने पर भाजपा नेता कानून व्यवस्था को आधार बनाकर आसमान सिर पर उठा लिया करते थे लेकिन बीते साढ़े 4 माह के दौरान प्रदेश में एक के बाद एक हत्या व रेप की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं मीडिया में सुर्खियां बन रही हैं तो भाजपा नेता अपनी आंखें मूंद कर मौन धारण कर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी बेलगाम होकर अपनी मर्जी से सत्ता के रथ को हांक रही है और भाजपा के ही कार्यकर्ता खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सरकार की दशा व दिशा ही समझ नहीं आ रही और न ही अपनी सरकार की कार्यशैली को भाजपा के कार्यकर्ता समझ पा रहे हैं।

Vijay