‘भाजपा के जनमंच में पहुंचे राजेंद्र राणा ने करवाई कांग्रेस की किरकिरी’

Sunday, Oct 07, 2018 - 08:57 PM (IST)

हमीरपुर: रविवार को उहल में आयोजित जनमंच में पहुंचे कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा को भाजपा ने आड़े हाथों लिया है। सुजानपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, महामंत्री पवन शर्मा, उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता ने संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस विधायक ने उहल में आयोजित जनमंच में पहुंचकर कांग्रेस की किरकिरी करवाई है। उन्होंने पिछले कुछ समय से कांग्रेस के कई नेता भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनमंच कार्यक्रम का विरोध करते हुए यह कह रहे हैं कि जनमंच पूर्णता जनता को ठगने का प्रयास है। यही नहीं, कांग्रेस के नेताओं ने ये भी आरोप लगाए हैं कि जनमंच से किसी भी आमजन को कोई लाभ नहीं पहुंचा है तो दूसरी ओर रविवार को राजेंद्र राणा ने अखबारों में बयान तक दे डाले कि जनमंच जोकि भाजपा सरकार का कार्यक्रम है उसमें लोगों की समस्याएं दूर की जा रही हैं इसलिए मैं भी वहां जाऊंगा। इस पूरे प्रकरण में कहीं न कहीं यह बात खुलकर सामने आ गई है कि राजेंद्र राणा कांग्रेस को पूरी तरह नहीं अपना पाए हैं।

कांग्रेस के पदाधिकारी भी देते हैं राणा के विरोध में बयान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी भी राजेंद्र राणा के विरोध में अक्सर बयान देते रहते हैं। अभी हाल ही में सुजानपुर बी.डी.सी. में जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था उसमें भी कांग्रेस समर्थित बी.डी.सी. सदस्यों ने बी.डी.सी. में पदों पर काबिज राणा के समर्थकों को कुर्सी से उतारने के लिए उस अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा समर्थित बी.डी.सी. सदस्यों का साथ दिया था।  भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि राणा गुमराह करने वाली राजनीति करते हैं। यही कारण है कि विधानसभा चुनावों के बाद भी आए दिन राणा की इसी गुमराह करने वाली राजनीति से दुखी होकर कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो रहे हैं और यह वे कांग्रेसी हैं जिन्होंने बड़े ही करीब से राणा की झूठ बोलने की कार्यप्रणाली देखी है।

Vijay