कोरोना के कहर से पीड़ित जनता के लिए आर्थिक पैकेज जारी करे सरकार : राणा

Monday, Mar 23, 2020 - 05:42 PM (IST)

 

हमीरपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में जब सभी राजनीतिक दल संगठन व समाज का हर बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री मोदी के आहवान पर सरकार व सिस्टम के साथ खड़ा है। देश की जनता अपने-अपने स्तर पर सिस्टम की हिदायत के चलते इस महामारी से जंग कर रही है। ऐसे हालातों में जनता का व्यापार कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कामगार, मजदूर घरों में कैद हैं। जो कि देश के सामाजिक सहयोग की बहुत बड़ी मिसाल बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक संकट की व्यक्तिगत आशंकाओं से घिरी जनता को सरकार को बताना जरुरी हो गया है कि सरकार लगातार सहयोग कर रही जनता के लिए क्या योजना बना रही है। क्योंकि बिना सरकारी मदद से अब देश का समाज पटड़ी पर नहीं आ सकता है।

राणा ने सरकार से जोरदार अपील की है कि विश्व के अन्य मुखियों की तर्ज पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामारी से डरी, सहमी जनता की सहायता के लिए कोई बड़ा एलान करना चाहिए जैसे कोरोना की महामारी से प्रभावित अगर किसी का रोजगार छिन्नता है तो सरकार उसे रोजगार देने का ऐलान करे। सरकार भी महामारी से सहमी जनता को यह एहसास करवाए कि जैसे आम आदमी ने आगे बढ़कर सरकार का सहयोग किया है वैसे ही उनकी मूलभूत जरुरतों में सहयोग करने के लिए जरुरतों के लिए सरकार आगे आएगी और इस पर सरकार को देश की जनता को राहत देते हुए कोई बड़ा आर्थिक पैकेज का एलान करना चाहिए। सरकार को जॉब इंश्योरेंस की नीतियां बनाकर कोरोना से प्रभावित होने वाले रोजगार को राहत देनी होगी। जो लोग सरकारी आदेश की अनुपालना में प्राइवेट जॉब पर नहीं जा पा रहे हैं ऐसे प्राइवेट सेक्टर के मुलाजिमों को भी सरकार राहत दे। कोरोना के इस दौर में देश के आम आदमी की आर्थिक मदद उसकी मूलभूत जरुरतों को दखते हुए अब सरकार को देश के लिए आर्थिक पैकेज जारी करना जरुरी है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें।

kirti