मंत्री पद को लेकर क्या बोले राजीव बिंदल, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 10:54 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार करने की अटकलों के साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले दावेदारों की धड़कनें भी तेज हो चली हैं। मंत्रिमंडल विस्तार लोकसभा चुनाव के बाद से ही लटका है। मंडी और कांगड़ा से एक-एक मंत्री मंत्रिमंडल में लिया जाना है, ऐसे में कई दावेदारों के नाम निकलकर सामने आ रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का नाम भी दावेदारों की सूची में है।

जयराम सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में बिंदल का नाम तय था लेकिन सियासत के आंकड़े कुछ ओर ही साबित हुए लेकिन बाद में विधानसभा अध्यक्ष पद से नवाज कर बिंदल का रुतबा बढ़ाया गया लेकिन यह भी जगजाहिर है कि बिंदल जहां संगठन में एक गुड मैनेजर की भूमिका में सबसे आगे रहे हैं।

इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनको इस मामले में कुछ नहीं कहना है। यह सही है कि मंत्रिमंडल का विस्तार होना है लेकिन मंत्री पद प्रभु इच्छा है। मुझे जो जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष बनाकर दी गई है मैं उसे बखूबी निभा रहा हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News