राजीव बिंदल ने छात्रों से की अपील, शिक्षा के साथ शोध कार्यों में भी लें रुचि

Wednesday, Oct 23, 2019 - 04:12 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ शोध कार्य में भी और रुचि लेनी चाहिए। यह  विधानसभा अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय नाहन स्थित एक निजी विद्यालय के वार्षिक समारोह में शिरकत करने के दौरान मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि छात्रों का भविष्य उज्ज्वल करने में निजी विद्यालयों की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शोध कार्यों में भी रुचि लें।

प्रदेश को नशा मुक्त, साफ-सुथरा व हरित बनाएं

उन्होंने युवाओं से प्रदेश को नशा मुक्त, साफ-सुथरा और हरित बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाए गए जल संरक्षण अभियान के जरिए प्रदेश को हरा-भरा करने में बढ़ावा मिल सकता है। समारोह के दौरान उन्होंने निजी शैक्षणिक संस्थान के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

Vijay