IPL Match: धर्मशाला पहुंची राजस्थान रॉयल्स, PBKS व DC के बीच कल होगा मुकाबला

Tuesday, May 16, 2023 - 09:33 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): 19 मई को पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम भी मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गई। गग्गल एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लगी रही। राजस्थान की टीम दोपहर बाद अढ़ाई बजे स्पैशल विमान से गग्गल एयरपोर्ट पहुंची थी। इसके बाद टीम होटल के लिए रवाना हो गई। 

प्लेऑफ में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स को बड़े अंतर से करनी होगी जीत दर्ज
आईपीएल के 16वें सीजन में प्लेऑफ में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बुधवार को धर्मशाला में होगा। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए पंजाब किंग्स को बड़े अंतर से दिल्ली कैपिटल के खिलाफ जीत दर्ज करनी पड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन पंजाब किंग्स को प्लेऑफ की रेस से रोकने के लिए मैदान में उतरेगी। 

 2 आईपीएल मैचों में पंजाब किंग्स की होगी अग्निपरीक्षा
एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले 2 आईपीएल मैचों में पंजाब किंग्स की टीम की अग्निपरीक्षा होगी। इन दोनों मैचों में जीत ही पंजाब की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। वहीं पंजाब को दिल्ली के विरुद्ध मुकाबला अच्छे माॢजन से जीतना होगा, ताकि रन रेट बेहतर हो सके। वहीं दूसरी ओर 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच में पंजाब के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। खास बात यह है कि पंजाब में हिमाचल के ऋषि धवन और राजस्थान में आकाश वशिष्ठ को भी खेलने का मौका मिल सकता है।

तेज व उछाल भरी पिच तेज गेंदबाजों को दे सकती है मदद
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी। यह तेज गेंदबाजों को महत्वपूर्ण गति और उछाल प्रदान करती है। सतह भी शुरूआती ओवरों में पिच से कुछ अतिरिक्त स्विंग प्रदान करती है। शुरूआती ओवरों को देखने के बाद बल्लेबाज बड़े रन बना सकते हैं क्योंकि वैन्यू में छोटी बाऊंड्री है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay