नादौन के बेला में महिला खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता बना राजराजेश्वरी कॉलेज

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 04:08 PM (IST)

नादौन: विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय नादौन बेला में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल महिला खेलकूद प्रतियोगिता  बुधवार को समाप्त हुई है। इस प्रतियोगिता में दस टीमों ने भाग लिया।" राज्य स्तरीय वालीबॉल महिला" खेलकूद प्रतियोगिता में राराजेक्ष्वरी कॉलेज चैंपियन बना । इस प्रतियोगिता में प्रतिष्ठ व्यापारी एवं युवा कांग्रेस नेता शम्मी सोनी मुख्य अतिथि उपस्थित थे । इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन  अजय जैन तथा प्रिंसिपल डॉ अनामिका शर्मा ने नेता शम्मी सोनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । फाईनल मैच का शुभारंभ मुख्यतिथि ने वॉलीबाल कोर्ट में पहुंचकर सर्विस देकर किया। फाईनल मुकाबला राजराजेश्वरी कॉलेज व त्रिशा कॉलेज की बीच खेला गया जिसमें तीनों सैट राजराजेश्वरी कॉलेज की लड़कियों ने जीते तथा इस राज्य स्तरीय वालीबॉल महिला खेलकूद प्रतियोगिता की चैंपियन बनी। मुख्यतिथि शम्मी सोनी विजेता उप-विजेता टीमों के खिलाड़ी  को ट्राफी प्रदान की।
मुख्य अतिथि शम्मी सोनी ने महिला खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का जीवन में बड़ा महत्व है और हर युवा वर्ग को किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए उन्होंने वॉलीबाल खेल के बारे में बताया कि भारत ने दो बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया तथा एशियन गेम में रजत तथा कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने खेलने  वाले बच्चों को भविष्य का गुरू बताया उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी और अपनी ओर दोनों टीमों के लिए 3100 रूपए तथा वेस्ट प्लेयर को 2100 रूपए भेंट किए उन्होंने आयजकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में बैंडिमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन करें और मैं अपनी ओर से 11000 रूपए इस प्रतियोगिता के लिए भेंट करूंगा। राजराजेश्वरी कॉलेज हमीरपुर के कोच ने कहा कि इस जीत का श्रेय बच्चों को जाता जिन्होंने तपती धूप में भी हौंसला बनाए रखा तथा राज्य स्तरीय वालीबॉल महिला खेलकूद प्रतियोगिता अपने नाम की । इस जीत के लिए उन्होंने बच्चों को बधाई दी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News