नीरज भारती के पक्ष में उतरे राजन सुशांत, बोले-सरकार से सवाल पूछना देशद्रोह है क्या

Saturday, Jul 04, 2020 - 07:14 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): पूर्व में भाजपा में रहे पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने एक बार फि र कड़े तेवर अख्तियार किए हैं तथा प्रदेश की भाजपा सरकार सहित फतेहपुर से भाजपा नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है व पूर्व सीपीएस नीरज भारती का पक्ष लिया है। डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर देश के 20 जवान शहीद हो गए तथा हम उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते लेकिन फतेहपुर का एक भाजपा नेता संबोधन में जवानों को शहीद कहने की बजाय मर गए कहकर शहीदों का अपमान करता लेकिन भाजपा ने उसके खिलाफ  कोई एक्शन नहीं लिया जबकि पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने 20 जवानों की शहादत को लेकर सवाल पूछा तो भाजपा ने उन पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करवा दिया। 

डॉ. राजन सुशांत ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अगर कोई भाजपा से सवाल पूछता है तो क्या यह देशद्रोह है। उन्होंने कहा कि मैं नीरज भारती पर बनाए गए देशद्रोह केस की निंदा करता हूं तथा मुख्यमंत्री को चेताया है कि शहीदों को मर जाना कहने पर फ तेहपुर के भाजपा नेता के खिलाफ भी मुकद्दमा बनाया जाए। वहीं इस पर भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने भारतीय सेना का हमेशा ही सम्मान किया है व जनता उन शहीदों की सदा ऋणी रहेगी जो देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं। कुछ जनता के नकारे हुए लोग अब शहीद सैनिकों पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं।

Edited By

prashant sharma