अध्यापकों के खाली पदों को लेकर कालेज में छात्रों ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

Saturday, Jul 21, 2018 - 06:11 PM (IST)

राजा-का-तालाब: वजीर राम सिंह महाविद्यालय देहरी में छात्र संगठन ए.बी.वी.पी. और एन.एस.यू.आई. द्वारा कक्षाओं का बहिष्कार किया गया। छात्र संगठनों का मानना है कि महाविद्यालय में लगभग 45 पद स्वीकृत हैं और 45 में से 20 पद खाली पड़े हैं। छात्र संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार रिक्त पड़े पदों को भरने की बजाय अध्यापकों के तबादले करने पर ज्यादा जोर दे रही है। छात्र संगठनों ने सरकार से मांग की है कि रिक्त पदों की पूर्ति जल्दी से जल्दी की जाए। जब तक रिक्त पदों की पूर्ति नहीं की जाएगी, तब तक छात्र संगठन ए.बी.वी.पी. और एन.एस.यू.आई. लगातार कक्षाओं का बहिष्कार करते रहेंगे। बता दें कि दोनों संगठनों द्वारा प्रिंसीपल को ज्ञापन दिया गया था कि अगर 7 दिन के अंदर रिक्त पदों की पूर्ति नहीं की गई तो छात्र संगठन लगातार कक्षाओं का बहिष्कार करेगी और सड़कों पर उतरेगी। ए.बी.वी.पी. कैंपस अध्यक्ष रोहित राणा और एन.एस.यू.आई. कैंपस अध्यक्ष अक्षय कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर रिक्त पदों को जल्दी से जल्दी नहीं भरा गया तो छात्र संगठन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Kuldeep