Hamirpur: राज कुमार की समाज सेवा को मिला सम्मान, खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:31 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के युवक मंडल बधानी नोडल क्लब के प्रधान राज कुमार को उनके समाज सेवा के योगदान के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा संसद भवन दिल्ली में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार राज कुमार के पिछले पांच वर्षों में किए गए शानदार कार्यों को मान्यता देने के रूप में दिया गया है।
राज कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी भूमिका को विशेष रूप से महत्वपूर्ण तरीके से निभाया। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया, मृतकों का अंतिम संस्कार कराया, और कोरोना पीड़ितों के लिए घर-घर जाकर जरूरी सामान की आपूर्ति की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पौधारोपण, नशा मुक्ति अभियान, अंगदान, युवा सशक्तिकरण और मतदाता जागरूकता जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर काम किया है। उनका योगदान न केवल समाज में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि युवाओं को जागरूक और सक्रिय बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण रहा।
राज कुमार की समाज सेवा में रक्तदान की भूमिका भी अहम रही है। अपनी 24 वर्ष की आयु में वह अब तक 22 बार रक्तदान कर चुके हैं और रक्तदान के महत्व को समझते हुए, वह अन्य युवाओं को भी निरंतर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया है, जिससे कई लोगों की जानें बचाई जा सकी हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here