अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में राज कपूर ने झटका गोल्ड मैडल, स्कूल प्रबंधन उठाएगा पढ़ाई का खर्च

Monday, Sep 23, 2019 - 02:01 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर) : कहते हैं अगर इंसान के हौसलों में दम हो तो वह किसी भी बाधा को पार कर सकता है। यहां हम बात कर रहें हैं भुन्तर में पढ़ने वाले नौंवी कक्षा के छात्र राज कपूर की। हाल ही में मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले में किनौर के ख़िलाडी को पटखनी देकर गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। अब वह 4 अक्तूबर को मणिपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। स्कूल पहुंचने पर राज कपूर का प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

गौर रहें कि राज कपूर मूल रूप से उत्तरप्रदेश के गौरखपुर का रहने वाला है और उसके माता-पिता आठ सालों से कुल्लू में मजदूरी करते हैं। बेटे राज कपूर की सफलता से उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वही भुंतर स्कूल के प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा ने बताया कि सुंदर नगर में हुई प्रतियोगिता में उनके स्कूल का छात्र स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहा है। हम पूरे स्कूल प्रबंधन की तरफ से उसे बधाई देते हैं और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि युवक की आगे की पढ़ाई का खर्चा अब स्कूल प्रबंधन भी उठाएगा। अगर छात्र  राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगा तो उसके लिए जो मदद हो सकेगी वह की जाएगी। राज कपूर ने कहा वह जीत का श्रेय अपने अध्यापकों को देना चाहता है। उसने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए खूब मेहनत करेगा।

Edited By

Simpy Khanna