यहां जान से बेपरवाह श्रद्धालु लगाते है मस्ती की डुबकी

Sunday, Aug 11, 2019 - 01:54 PM (IST)

शाहतलाई(हिमल): बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में बहने वाली सरहयाली खड्ड में बरसात का मौसम होने के बावजूद श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डालकर नहा रहे हैं। काबिलेगौर है कि कुछ माह पूर्व ही शाहतलाई में स्थित सरहयाली खड्ड में नहाते समय पंजाब निवासी एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई थी।

इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सरहयाली खड्ड में नहाने वाले श्रद्धालुओं को खराब मौसम में नहाने से रोकने की बात कही थी लेकिन घटना को महीनों बीत जाने के बावजूद कोई पुख्ता कदम उठाने में अभी तक असफल रहा है। इस बारे में डी.एस.पी. घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने कहा कि नगर पंचायत तलाई को खड्ड के किनारे बोर्ड लगाने को कहा जाएगा ताकि लोग उसको पढ़कर खड्ड में न नहाएं।

उधर, नगर पंचायत तलाई के अध्यक्ष बलदेव सिंह स्याल ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा शीघ्र ही सरहयाली खड्ड में श्रद्धालुओं को बरसात के मौसम में नहाने से रोकने के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।

Edited By

Simpy Khanna