बिलासपुर में स्कूली बच्चों के लिए आफत बनी बारिश, जरा सी चूक ले सकती है जान (Video)

Monday, Sep 24, 2018 - 02:16 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में स्कूली बच्चों के लिए भारी बारिश कहर बरपा रही है। बच्चे इन दिनों स्कूल जाने के लिए जोखिम भरा सफर तय कर रहे हैं। लेकिन यहां जरा सी चूक बच्चों पर भारी पड़ सकती है। दरअसल स्वारघाट उपमंडल के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला खरकड़ी में बरसात के दिनों में उफनती खड्ड को पार करके दर्जनों बच्चे स्कूल जाते हैं। बच्चों को अपने स्कूल बैग जूते आदि हाथ में पकड़कर नाला पार करनी पड़ता है।


कई बार तो पैर फिसलने से बच्चों के कपड़े ,जूते और बैग पानी से बीग जाते हैं। वहीं ग्रामीणों ने बच्चों का यह वीडियो बानकर मीडिया को भेजा है। ताकि उनके क्षेत्रों की तस्वीर से सरकार रू-ब-रू हो। ये वीडियो इस शनिवार का है जब दोबारा हिमाचल में बरसात का दौर शुरू हुआ और पिछले तीन दिन भारी का सिलसिला जारी है। बारिश के समय यह खड्ड पूरे उफान पर होती है और कोई भी बच्चा बहकर गोबिंद सागर झील में समा सकता है। यह खड्ड थोड़ी ही दूरी पर गोबिंद सागर झील में समा जाती है। शनिवार को भी भारी बारिश के चलते स्कूली बच्चों को जान हथेली पर लेकर खड्ड पार करनी पड़ी और खड्ड पार करते समय कई बच्चे गिरने व बहने से बाल-बाल बचे। 

Ekta