लाहौल-स्पीति में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 06:53 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर लाहौल-स्पीति जिले में भी 23, 25 और 27 से 29 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने और बर्फबारी की आशंका है। उन्होंने कहा कि बीआरओ से प्राप्त सूचना के अनुसार मनालीे-लेह नैशनल हाईवे-03 बारालाचा पास पर बर्फबारी के कारण बंद है। इस अलर्ट के मद्देनजर मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग से आगे सभी वाहनों के लिए आवजाही बन्द रहेगी, ऐसे में जारी किए गए अलर्ट को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई भी व्यक्ति उच्च क्षेत्रों की ओर व अति निम्न तापमान वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से परहेज करे।

डीसी ने विशेष रूप से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहौल का रुख न करें। यदि किसी को कोई अत्यन्त आवश्यक यात्रा करने की जरूरत रहती है तो भी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 94594-61355 के अलावा 01900-202509 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क अवश्य करें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News