हिमाचल में जुलाई महीने की बारिश ने तोड़ा 15 वर्षों का रिकॉर्ड, इस जिले में सबसे अधिक बरसे मेघ

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 10:16 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून खूब बरस रहा है। प्रदेश में जुलाई महीने में सामान्य से 6 फीसदी अधिक बारिश हुई है। 1 से 31 जुलाई तक प्रदेश में 289 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, यह बारिश सामान्य से 6 फीसदी अधिक है। इस अवधि में सामान्य बारिश 273 मिलीमीटर मानी गई है। जुलाई महीने की बारिश ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले जुलाई 2005 में प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी 309 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई थी।

कुल्लू जिले में हुई अत्यधिक बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2021 के दौरान 12 जिलों में से जिला कुल्लू में अत्यधिक बारिश हुई जबकि हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला व ऊना जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं बिलासपुर, चम्बा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और सोलन जिलों में बारिश सामान्य से कम रही है। जुलाई महीने में भारी वर्षा के 12 स्पेल हुए हैं। इस दौरान 11, 12, 16, 19, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 9 जुलाई को ऊना में 42.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में कुल्लू में सामान्य से 90 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। इसी तरह कांगड़ा में सामान्य से 32 फीसदी , हमीरपुर में 25 फीसदी, मंडी में 16 फ ीसदी, शिमला में 15 फीसदी और ऊना में 2 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।

लाहौल-स्पीति में 50 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड

लाहौल-स्पीति ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। चम्बा में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई। इसके अलावा सोलन में सामान्य से 14 फीसदी, सिरमौर में सामान्य से 13 फीसदी, किन्नौर में सामान्य से 6 फीसदी और बिलासपुर में सामान्य से 1 फीसदी कम बारिश रही।

2 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी 2 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर मैदानी एवं मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 6 अगस्त तक मौसम के खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर आम लोगों व सैलानियों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News