ऊना में बारिश से पंडोगा का प्राथमिक स्कूल जलमग्न, छात्र हुए परेशान

Tuesday, Oct 01, 2019 - 11:20 PM (IST)

हरोली: मंगलवार को हुई बारिश के कारण ऊना-गगरेट मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में उचित निकासी न होने के कारण पानी जमा हो गया। विद्यार्थियों को कक्षा में जाने व बाहर निकलने के लिए उस खड़े पानी से होकर ही गुजरना पड़ा। स्कूल के प्रांगण ने तालाब का रूप धारण कर लिया था। स्कूल के टॉयलेट व किचन दूसरी तरफ होने के कारण जहां विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी, वहीं खाना बनाने वालों के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ विद्यार्थी टॉयलेट इत्यादि जाते समय व अन्य उस खड़े पानी में अठखेलियां करते हुए भी दिखाई दिए।

बरसाती पानी की सही निकासी न होना बना मुसीबत

मुख्याध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि उनके स्कूल से बरसाती पानी की निकासी का सही प्रबंधन न होने के कारण प्रांगण में पानी का भारी जमाव हो जाता है। पानी की निकासी के लिए जो पाइप डाली गई हैं, उनके छोटा होने के कारण पानी की निकासी धीरे-धीरे होती है। इसके लिए स्कूल प्रशासन की ओर से ग्राम स्तर से लेकर एस.डी.एम. कार्यालय तक को सूचित किया जा चुका है।

Vijay