सिरमौर में नासूर बने पुराने 'जख्म', प्रकृति दे रही नए 'घाव'(Watch Video)

Friday, Aug 23, 2019 - 04:28 PM (IST)

गिरीपार (गोपाल शर्मा) : हिमाचल में हो रही लगातार बारिश से प्रभावित लोगों का जीवन अभी पटड़ी पर लौटा ही था कि एक बार फिर सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के राजगढ़ नौहराधार में कुदरत ने अपना फिर कहर बरपा दिया।

यहां कुदरत द्वारा दिए लोगों के पुराने जख्म अभी भरे नहीं थे कि उनको बारिश ने और नए जख्म दे दिए। क्षेत्र में  वीरवार शाम को हुई भारी वर्षा से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।बारिश से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

।चाढ़ना - शिवपुर मार्ग पर किराकनी खड्ड आने मार्ग पूरी तरह से खत्म हो गया। यह मार्ग पैदल लायक भी नहीं बचा हैं। जैसा कि आप वीडियो में देख रहे है कि बच्चों को कैसे जान जोखिम में डालकर जेसीबी के बोकेट में डालकर खड्ड को पार करवाया जा रहा है।

स्कूल से छुट्टी के बाद एकाएक हुई बारिश से यह नाला आ गया और बच्चे इस खड्ड में फंस गए। खड्ड पार करे तो करे कैसे ऊपर से उफनता नाला यह नाला बच्चों के लिए दीवार बन गया। सभी बच्चो के परिजन दौड़ते हुए इस खड्ड के पास पहुंच गए। फिर अविभावकों ने जेसीबी मंगवाकर बच्चों को नाला पार करवाया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Edited By

Simpy Khanna