सिरमौर में बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, 30 करोड़ का नुकसान

Thursday, Aug 22, 2019 - 04:14 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): बीते दिनों हुई बारिश की कारण सिरमौर में भारी नुकसान हुआ है,जिसमें विभिन्न विभागों को करोड़ों की चपत लगी है। जिला में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। नुकसान की जो रिपोर्ट उपायुक्त को विभिन्न विभागों द्वारा सौंपी गई है,उसमें इस बात का खुलासा हुआ है।डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि जिला में सबसे ज्यादा फसलों को क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक जिला में करीब 19 करोड का नुकसान हुआ है।

उन्होने कहा कि पीडब्ल्यूडी महकमे को भी बारिश से करीब साढ़े 4 करोड़ का नुकसान हुआ है। डीसी ने यह भी कहा कि बारिश के कारण जिला में आईपीएच विभाग की कई स्कीमें प्रभावित हुई जिससे आईपीएच महकमे को करीब साढे़ 3 करोड़ का नुकसान हुआ है।इस तरह कुल मिला कर जिला भर में करीब 30 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होने कहा कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला में स्थिति सामान्य हो गई है। अब देखना यह होगा कि बारिश के कारण फसलों को जो नुकसान किसानों को पहुंचा है उसमें क्या उन्हें सरकार की मदद मिल पाती है।

Edited By

Simpy Khanna