ज्वालामुखी में बारिश से मौसम कूल-कूल, श्रद्धालुओं ने किया ठंड का एहसास

Wednesday, Jun 12, 2019 - 05:45 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी में बुधवार सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। जून महीने में बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाण,दिल्ली व यू.पी. में गर्मियों की छुट्टियां होने के चलते हर रोज हजारों श्रद्धालु ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वाला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ज्वालामुखी का तापमान 42 डिग्री पार कर गया था लेकिन बुधवार सुबह तेज हवाओं व जोरदार बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है। बुधवार को तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है।

क्या कहते हैं श्रद्धालु

हरियाणा से आए श्रद्धालु ने बताया कि वह परिवार सहित पिछली रात ज्वालामुखी आया है और यहां बहुत गर्मी थी लेकिन सुबह मूसलाधार बारिश होने की वजह से मौसम बहुत अच्छा हो गया है और काफी ठंड हो गई है। वहीं पंजाब से आए हुए श्रद्धालु ने बताया कि ज्वालामुखी में पिछली रात बहुत गर्मी थी और आज सुबह जब ज्वाला मां के मंदिर में दर्शनों के लिए आए तो एकदम तेज हवाएं और जोरदार बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Vijay