इंद्रू नाग देवता नहीं हुए प्रसन्न, T-20 मैच से पहले बारिश ने डाला खलल

Sunday, Sep 15, 2019 - 04:47 PM (IST)

धर्मशाला: लगता है इंद्रू नाग देवता हवन-यज्ञ से भी प्रसन्न नहीं हुए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने जा रहे टी-20 मैच से पहले दोपहर को तेज बारिश हुई। मैच हालांकि शाम 7 बजे शुरू होगा लेकिन बारिश आने की स्थिति में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में पानी निकासी की बेहतरीन व्यवस्था है।

बता दें टी-20 मैच से पहले एच.पी.सी.ए. प्रबंधन ने हवन-यज्ञ कर इंद्रू नाग देवता को भी प्रसन्न किया था ताकि मैच के दौरान बारशि खलल न डाले लेकिन आज हुई बारिश ने एच.पी.सी.ए. प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना यह होगा की बारिश इसी तरह होती रहेगी या फिर या इंद्र देवता अपनी मेहरबानी दिखाएंगे।

बता दें कि 2 सालों के बाद धर्मशाला स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में मैच को लेकर एच.पी.सी.ए. प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है, लोग भी जुटने लगे हैं लेकिन धर्मशाला में हो रही बारिश ने परेशानी खड़ी कर दी है।

Vijay