बिलासपुर में बारिश से बढ़ा ठंड का प्रकोप, तापमान में भारी गिरावट दर्ज

Sunday, Nov 04, 2018 - 04:55 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर हुई बारिश के कारण क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ा गया है। पिछले कल से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिस कारण लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर हो गए हैं।

जिला बिलासपुर के स्वारघाट, श्रीनयनादेवी व घुमारवीं क्षेत्र में बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालु भी ठंड के कारण खासे परेसान हैं।

ठंडी एवं तेज हवाओं से जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

Vijay