आबकारी विभाग की शराब के 4 ठेकों पर दबिश, 335 पेटी शराब जब्त

Friday, Aug 23, 2019 - 11:32 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): आबकारी एवं कराधान विभाग फ्लाइंग स्क्वायड पालमपुर की टीम द्वारा ज्वालामुखी विधानसभा के तहत खुंडियां क्षेत्र के अधीन आने वाले ठेकों में दबिश दी गई। इस बीच आबकारी एवं कराधान विभाग फ्लाइंग स्क्वायड पालमपुर के सहायक आयुक्त कराधान ने लगड़ू, बग्गी, डोला तथा सुरानी के ठेकों का औचक निरीक्षण किया। एकाएक हुई इस कारवाई से क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया।

2 ठेकों में पाई गई स्टॉक से ज्यादा शराब

उक्त टीम द्वारा चारों ठेकों का निरीक्षण करने के बाद 2 ठेकों लगड़ू और डोला में शराब का स्टॉक सही पाया गया जबकि बग्गी व सुरानी में स्थापित शराब के ठेके में शराब स्टॉक से अधिक मात्रा में पाई गई है, जिसे कराधान विभाग के अधिकारियों ने सीज कर दिया है। इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

अंग्रेजी व देसी शराब की 335 पेटियां सीज

आबकारी एवं कराधान विभाग फ्लाइंग स्क्वायड ज्वाइंट कमिश्नर हितेश शर्मा ने कहा कि उक्त ठेकों में कार्रवाई के दौरान 2 ठेकों में 51 अंग्रेजी शराब की पेटी व 284 देसी शराब पेटी बरामद की गई है, जिन्हें सीज कर दिया गया है। पेटियां स्टॉक से ज्यादा पाई गई जिस पर नियमानुसार ये कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Vijay