बरसात के चलते यमुना नदी में खनन पर रोक, विभाग ने क्रेशर मालिकों को दिए निर्देश

Wednesday, Aug 01, 2018 - 01:01 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने यमुना नदी किनारे चल रहे स्टोन क्रेशरों पर खनन करने पर रोक लगा दी है। इस मामले में जिलाधीश सिरमौर ललित जैन ने खनन विभाग को आदेश दिए हैं जिसके बाद जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने पांवटा साहिब में नदी किनारे चल रहे स्टोन क्रेशर संचालकों को निर्देश दिए हैं कि बरसात में अभी यमुना किनारे सरकार ने जो लीज दी है, उसमें अभी ट्रैक्टरों से रेत-बजरी न भरें। जो इन आदेशों का उल्लंघन करेगा, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन दिनों यमुना नदी में जल स्तर बढ़ा हुआ है जिस कारण प्रशासन ने यमुना नदी किनारे खनन पर रोक लगाई है ताकि कोई भी अनहोनी न हो।


खनन विभाग ने किए आधा दर्जन चालान
खनन विभाग ने पांवटा साहिब में खनन को रोकने के लिए 4 टीमों का गठन किया है। ये टीमें राजबन के निरीक्षक मंगत राम शर्मा की अगुवाई में बनाई गई हैं। विभाग की टीम ने पांवटा साहिब क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की है। खनन विभाग ने जहां 6 ट्रैक्टरों के चालान किए हैं, वहीं अवैध रूप से किए गए रेत के स्टॉक को भी सीज किया है। इस कार्रवाई से खनन माफिया में अफरा-तफरी मच गई है। खनन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के रामपुरघाट, भंगानी, बहरहाल, पुरूवाला व कुंजा मतरालियों में छापामारी की है। साथ ही ये टीमें लोगों से अपील कर रही हैं। बरसात में नदी किनारे न जाएं।

Ekta