हिमाचल में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी, 33 सड़कें बंद

Sunday, Sep 09, 2018 - 10:13 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में रुक-रुक  कर बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कुछ इलाकों में जहां मूसलाधार बारिश हो रही है, वहीं कुछेक क्षेत्रों में बादल उमड़ रहे हैं। राजधानी शिमला सहित सुंदरनगर, धर्मशाला, हमीरपुर, किन्नौर व सिरमौर जिलों के कुछेक क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की सूचना मिली है। प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में बारिश के चलते करीब 33 सड़कें बंद पड़ी हैं। वहीं कुछेक क्षेत्रों में भू-स्खलन हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की है, वहीं प्रदेश उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की है।

शिमला में 2 घंटे तक होती रही बारिश
प्रदेश में बीती रात से मध्यवर्ती इलाकों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो रही है। यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। राजधानी शिमला में शनिवार देर रात 2-3 घंटे तक भारी बारिश हुई, वहीं रविवार दोपहर को 2 घंटे तक बारिश होती रही। इसके बाद देर शाम फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इसके अतिरिक्त जिला सोलन व सिरमौर के कुछेक क्षेत्रों में भी बारिश का दौर लगातार जारी है। रविवार को सुंदरनगर में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं मनाली में 12, कुल्लू में 10, मंडी में 8, कुमारसैन में 5 व शिमला में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Vijay