यहां 90 दिन बाद गिरी आसमान से बूंदें, फिर भी राहत नहीं

Sunday, Dec 11, 2016 - 11:53 AM (IST)

मंडी/शिमला/कुल्लू: लंबे अरसे के बाद जिला में इंद्र देव प्रसन्न हुए और करीब 90 दिनों के बाद आसमान से बूंदें गिरीं जिससे क्षेत्र के औट, बजौरा और कुल्लू के मणिकर्ण इलाके में शीतलहर बढ़ गई है। हालांकि बारिश के लिए अभी भी लोग तरस रहे हैं और देवताओं के दरबार कचहरी लगाए बैठे हैं लेकिन शनिवार देर शाम हुई बूंदाबांदी के बाद बारिश के आसार बढ़ गए हैं। शनिवार देर शाम को औट और इसके आसपास बूंदाबांदी हुई और ऊपरी इलाकों में इससे ठंड बढ़ गई है। उधर मंडी व कुल्लू जिला में भी बरसात से बात आखिर धरा पर पानी बरसा और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई। शनिवार रात करीब 8 बजे आसमान में घिरे बादलों से रिम झिम बरसात शुरू हो गई।


12 डिग्री सैल्सियस था शिमला का न्यूनतम तापमान 
शनिवार रात करीब 8 बजे आसमान में घिरे बादलों से रिम झिम बरसात शुरू हो गई। लाहौल-स्पीति, मढ़ी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने की सूचना प्राप्त हुई है। इधर, देव कमरुनाग के पास अभी भी बारिश के लिए कचहरी लगी हुई है। बीते दिन जहां शिमला का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सैल्सियस था, वहीं शनिवार को 8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो रविवार से प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश में बीते काफी समय से मौसम पूरी तरह साफ बना हुआ था और दिन में चटक धूप खिल रही है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि शनिवार से प्रदेश में मौसम के करवट बदलने की संभावना है, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व कुछ एक क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।