राहत के साथ आफत बनकर आई बारिश, छतें उड़ीं, घरों में घुसा पानी (Watch Pics)

Friday, Jun 08, 2018 - 09:00 PM (IST)

ऊना(विशाल): शुक्रवार शाम के समय ऊना में हुई मूसलाधार बारिश जहां भयंकर गर्मी खत्म करने के लिए राहत बनकर आई, वहीं लोगों के लिए यह आफत भी बन गई।

कई घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया और खेत व रास्ते पानी से लबरेज हो गए।


जिला मुख्यालय के साथ सटे गांव रामपुर बेला के कई घरों में पानी घुस गया तो वहीं तूफान चलने से कई घरों व दुकानों का सामान और छतें भी उड़ गईं।


तूफान के चलते टीन की छतों की चादरें उड़ कर दूर जा गिरीं थीं। बारिश के बीच लोग अपने घरों का सामान समेटते नजर आए।


गौरतलब है कि अब तक ऊना भयंकर गर्मी की चपेट में था और पारा नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था लेकिन शाम के समय हुई तेज बारिश के बीच पारा नीचे आया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे पहले तक शुक्रवार को ऊना का पारा 42 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम पारा 26.8 डिग्री सैल्सियस रहा।

बारिश के चलते सड़कें व गलियां पूरी तरह से बारिश के पानी से लबरेज हो गईं। इस दौरान कई इलाकों की बिजली चली गई। काफी देर तक हुई बारिश का ऊना के लोगों ने काफी आनंद उठाया।

Vijay