कुल्लू में फसलों के लिए संजीवनी बनकर बरसी बारिश, लोगों के खिले चेहरे

Thursday, Jul 25, 2019 - 11:33 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : कुल्लू में सुबह से ही झमाझम बारिश होने से किसानों-बागवानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। बता दें कि बारिश के कारण बागवानों की फसलों को संजीवनी मिली है। घाटी में बारिश होने से कई प्राक़ृतिक जलस्त्रोंतो को संजीवनी मिली है और कई क्षेत्रों में मवेशियों को पानी पिलाने के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे बरसात शुरू होने से लोगों को राहत मिली है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने टमाटर, गोभी, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियां लगाई हुई है। जिसके लिए किसान बारिश क इंतजार कर रहे थे।

लगघाटी के भुट्ठी के स्थानीय किसानों ने बताया कि घाटी में किसान-बागवान बड़े दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बागवानों की सेब की फसल के लिए यह बारिश बहुत लाभदायक है और इससे आकार में बढ़ौतरी होगी और कई क्षेत्रों में बागवानी का कार्य बारिश से प्रभावित हुआ है। लेकिन बारिश से किसानों,बागवानों को फायदा मिला है। जिससे मवेशियों के लिए घास की फसल भी अच्छी होगी। 

Konika