रेलवे को मात देकर कबड्डी चैंपियन बनीं हिमाचली बेटियां

Tuesday, May 23, 2017 - 03:02 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): हिमाचली बेटियों ने एक बार फिर कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई है। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में इस महिला टीम ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। रविवार देर शाम प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिमाचल और भारतीय रेलवे की टीमों के बीच खेला गया। मैच शुरू होते ही दोनों टीमों में 1-1 अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। अंत में टीम ने 3 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले का स्कोर 39-36 अंक रहा। इससे पहले हिमाचल की महिला टीम ने सैमीफाइनल मुकाबले में पंजाब को 9 अंकों से पराजित किया।


प्रतियोगिता में हिमाचल की पुरुष टीम ने भी भाग लिया
प्रतियोगिता के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। हिमाचल की महिला टीम में कविता, अंजू, ज्योति, पुष्पा, ललिता व सारिका साई खेल छात्रावास धर्मशाला, सुषमा व स्वीटी स्टेट स्पोर्ट्स होस्टल बिलासपुर, सिमरन साई सैंटर सुंदरनगर, भावना और रीना सिरडा मंडी शामिल रहीं। टीम के साथ हर्ष ठाकुर प्रबंधक और रत्न सिंह बतौर कोच प्रतियोगिता में गए थे। प्रतियोगिता में हिमाचल की पुरुष टीम ने भी भाग लिया जो पहले दौर में ही बाहर हो गई।