हमीरपुर में रेल मुद्दे को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस-BJP ने सुनाई खरी खोटी (Video)

Wednesday, Apr 10, 2019 - 01:05 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर में चुनावों के नजदीक सियासी पारा चढ़ने लगा है और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कांग्रेस के रेल लाइन के मुद्दे पर बयानबाजी करने पर खरी खोटी सुनाई है तो कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने अनुराग ठाकुर को गुरू ज्ञान देते हुए झूठी राजनीति न करने की सलाह दी है। कौशल ने कहा कि आज बैकफुट पर पूरे देश में बीजेपी पार्टी है और हमीरपुर सांसद अनुराग झूठ बोलने में माहिर है। उन्होंने कहा कि अनुराग ने वायदा किया था कि हमीरपुर रेल पहुंचेगी लेकिन वायदा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह भी पता नहीं है कि रेल सर्वे हुआ भी है या नहीं।

प्रवीण शर्मा ने कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने आज तक शोशे ही किए हैं लेकिन बीजेपी ने जो कहा है उसे करके दिखाएंगे। प्रवीण शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी सबूत दें कि अनुराग ने कब कहा था कि रेल पहुचेंगी। उन्होने कहा कि रेल लाइन का सर्वेपूरा हो चुका है और इसमें समय लगता है। अपने समय में कांग्रेसी भी बाते करते थे लेकिन रेललाइन 1973 से 1990 तक रेल लाइन उना तक नहीं पहुचा पाए थे।

Ekta