पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर पटरी से उतरा इंजन, टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 04:46 PM (IST)

कांगड़ा: हिमाचल में शुक्रवार को उस समय बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया जब कांगड़ा में पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर इंजन पटरी से उतर गया। इंजन के अगले दो टायर पटरी से उतरे हैं। हालांकि जानमाल का किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही कांगड़ा रेलवे थाना व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे ये ट्रेन पठानकोट से निकली थी और 9 बजे कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन पहुंचना था लेकिन कोपड़लाहड़ स्टेशन के बीच उसके अगले दो टायर पटरी से उतर गए। कांगड़ा रेलवे पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद उनकी एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रेन के डिब्बों को जांच के लिए वापिस पठानकोट भेज दिया गया है और ट्रैक को फिर से बहाल कर दिया गया है। रेलवे पुलिस ने भी चालक के बयान दर्ज कर लिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News