जसूर के रिहायशी इलाकों में छापेमारी, लाखों के पटाखे जब्त

Saturday, Oct 26, 2019 - 12:36 PM (IST)

नूरपुर : जसूर में एस.डी.एम. व डी.एस.पी. के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी में रिहायशी इलाकों से लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी व्यापारियों के खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रशासन की टीम ने वीरवार रात को क्षेत्र के प्रमुख व्यापारिक कस्बे जसूर में लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए। एस.डी.एम. डा. सुरेंद्र ठाकुर व डी.एस.पी. डा. साहिल अरोड़ा की अगुवाई में प्रशासन व पुलिस की टीम ने एक संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान जसूर के रिहायशी इलाकों में छापा मार कर लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए।

डी.एस.पी. डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जसूर के कुछेक व्यापारियों ने रिहायशी इलाकों में पटाखे के गोदाम बना कर लाखों रुपए के पटाखे डंप किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी व्यापारियों के खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज करके पटाखे जब्त कर लिए हैं। प्रशासन व पुलिस की इस कारवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि प्रशासन कुछ दिन पूर्व एक अधिसूचना जारी करके नूरपुर उपमंडल में पटाखे बेचने के स्थान निर्धारित कर व्यापारी वर्ग को सूचित कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद व्यापारियों ने प्रशासन के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण प्रशासन व पुलिस को ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।

Edited By

Simpy Khanna